Fastblitz 24

सुरक्षा न मिलने पर लोकसभा प्रत्याशी ने किया घेराव

 अशोक सिंह समर्थक संग पहुंचे डीएम कार्यालय, मिला आश्वासन

 

जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जौनपुर लोकसभा के प्रत्याशी अशोक सिंह ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर धरना दिया। अशोक सिंह प्रशासन द्वारा सुरक्षा मुहैया न कराए जाने से परेशान हैं। बुधवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वो जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की। जब अशोक सिंह जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे तो जिलाधिकारी किसी कार्य में व्यस्त थे जिससे अशोक सिंह से मुलाकात होने में देर हो गई। तभी उनके समर्थकों अशोक सिंह जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर पहुंचकर अशोक सिंह से ज्ञापन लेना चाहा लेकिन वो जिलाधिकारी से मिलने की जिद पर ही अड़े रहे।


जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक सिंह ने कहा कि मैं लोकसभा 73 का प्रत्याशी हूं और भाजपा के प्रत्याशी को मुझसे हार का डर है जिसकी वजह से मेरे साथ कभी कुछ भी हो सकता है, ऐसे में मुझे अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है जिसकी मांग को लेकर मैं डीएम से मिलने आया था। डीएम ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपको सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love