- मंडल रेल प्रबंधक लखनऊ ने जंघई जंक्शन का किया निरीक्षण
- 17 मिनट रुक कर दिया मातहतों को दिशा निर्देश
जौनपुर। मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे शचींद्र मोहन शर्मा ने शुक्रवार को जंघई जंक्शन पर हो रहे सुंदरीकरण का जायजा लिया। वे रेलवे सैलून से दोपहर 12.36 पर जंघई आए। सैलून में बैठकर विकास कार्यों के संबंध में मातहतों से पूछताछ करते रहे। करीब 17 मिनट बाद फूलपुर रेलवे स्टेशन होते हुए प्रयागराज के लिए चले गए।इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह,जीआरपी प्रभारी जंघई अली अतहर ,आरपी एफ प्रभारी दीपक आदि उनके स्वागत और सुरक्षा में मौजूद रहे।