Fastblitz 24

संविधान को बचाने के लिए खुद सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ लामबंद है लोग :नदीम

  • कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन

जौनपुर:- जिले की 73 लोकसभा सीट के लिए मतदान 25 मई को होना है,जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में पूरा ज़ोर लगा रखा है इसी क्रम में ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी की तरफ से शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक नदीम जावेद ने शिरकत की,इस अवसर पर नदीम जावेद ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव किसी राजनीतिक दल का चुनाव नहीं है यह जनता का चुनाव है,इस चुनाव में जनता संविधान को बचाने के लिए खुद सत्ताधारी पार्टी भाजपा के खिलाफ लामबंद है।

वहीं कार्यक्रम में सपा की तरफ से लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री और विधायक कमाल अख्तर ने संबोधित करते हुवे कहा कि इंडिया गठबंधन देश को जोड़ने और मोहब्बत,भाई चारे को बचाने के लिए मैदान में है,और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकार की लड़ाई के लिए पीडीए के नाम से जो आंदोलन शुरू किया था वो अब अपनी सफलता की तरफ बढ़ रहा है और यही पीडीए आगामी 4 जून को भाजपा की नफरती सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा,वहीं सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के कहा कि जौनपुर की जनता की तरफ से लगातार प्यार और स्नेह मिल रहा है,और ज़िले की जनता ने नफ़रत के बाज़ार को ख़त्म कर मोहब्बत की दुकान खोलने का ऐलान कर दिया है।

  1. ।            कार्यक्रम का आयोजन जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरिफ खान और सभासद शहनवाज़ मंज़ूर के द्वारा किया गया जबकि संचालन मज़हर आसिफ ने किया वहीं इस अवसर पर फैसल हसन तबरेज़,डॉ राकेश मिश्रा,मंगल गुरु,मौलाना अनवार क़ासमी,अलमास अहमद सिद्दीक़ी,अबुज़र शेख़,राहिल अब्दुल्लाह,ज्ञानेश सिंह,मोहम्मद ताहिर,साद सिद्दीकी,अबु ताहा शेख,सरताज खान,मोहम्मद जफर खान,असद खान नन्हे,इंजीनियर कासिम मुस्तफा,डॉक्टर अरसलान खान,मसूद अहमद,मोहम्मद आमिर,साजिद हुसैन मानू उपस्थित रहे।
fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love