- नेताओं का जमावड़ा, मतदाताओं का मूड बनाने की कोशिश
जौनपुर। एक तरफ तो मौसम का तापमान धीरे-धीरे चढ़ता जा रहा है। उसी के साथ-साथ जनपद में चुनाव का फॉर्म जा रहा है। इसी सप्ताह के अंत में मतदान होना है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी गठबंधन की तरफ से समाजवादी के साथ निवर्तमान सांसद बसपा से ताल ठोक रहे हैं । अपने प्रत्याशियों केपक्ष में।माहौल तैयार करने के लिए पार्टी के बड़े नेता लगातार जनपद पहुंच रहे हैं। सोमवार को जहां प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद में पहुंचकर जौनपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं की नवाज टटोली । वही लगातार दूसरे दिन मंगलवार को प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जनपद में होंगे।
यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि कल डिप्टी सीएम बृजेश पाठक राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज सिंगरामऊ में दोपहर 02 बजे भाजपा द्वारा आयोजित रैली में जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान एवं महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य भी जनता को सम्बोधित करेंगे।