जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल विश्वविद्यालय के निकट ग्राम शुकुलपुर, फूलपुर जनपद आजमगढ़ निवासी एक
45 वर्षीय व्यक्ति बिजली की तार के चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। बताया जाता है कि नगीना प्रसाद नाम का ट्रक खलासी अपने ट्रक पर कबाड़ लाद रहा था। इसी दौरान अचानक ~बिजली~ का तार टूट कर ट्रक पर गिर गया । वह जान बचाने के लिए भागा। लेकिन वह विद्युत की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हालांकि ट्रक चालक हीरालाल ट्रक में ही बैठा रह गया । जिसके कारण वह सुरक्षित बच गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से विद्युत प्रवाहित हो रहे है तार को अलग हटाया गया और खलासी को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखकर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।

Author: fastblitz24



