रंगदारी मांगने के दो आरोपियों
- पर मामला दर्ज
- केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन ने की तत्काल गिरफ्तारी की
,जौनपुर। तहसील शाहगंज के सरपतहां थाना क्षेत्र में दवा व्यवसायी से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यवसायी ने पुलिस को नामजद तहरीर दी और दो दबंगों पर आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसिया निवासी मो. असलम पुत्र मुसीबत ने थाने में रंगदारी वसूली के लिए धमकी मिलने की नामजद तहरीर दी। असलम के मुताबिक उनका अरसिया तिराहे पर मेडिकल स्टोर है। उन्होंने बताया कि बीते 7 जून की शाम को भुसौड़ी गांव निवासी विक्रांत उर्फ गप्पू सिंह पुत्र मटरू सिंह और चंदन दुबे उनकी दुकान पर आए। उस वक्त असलम दुकान पर नहीं थे और बच्चे बैठे हुए थे। आरोप है कि दोनों दबंगों ने बच्चों से कहा कि असलम से कह देना कि पैसा पहुंचा दे, नहीं तो मार देंगे।
जनपद के अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन ने दवा व्यवसाई से रंगदारी मांगे जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। साथ ही आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और ऐसी घटनाऐं तत्काल रोके जाने की मांग की है।
पीड़ित ने बताया कि पहले उन्होंने मामले को मजाक के तौर पर लिया लेकिन दोनों दबंग लगातार पांच लाख की रंगदारी मांगने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने अपनी और अपने बच्चों की जान खतरे में देख पुलिस को दोनों दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामलों की जांच में जुट गई है।