- सत्यम होटल के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
जौनपुर। जनपद मुख्यालय के विशेषरपुर में जौनपुर आजमगढ़ मार्ग पर स्थित सरकारी जमीन पर सत्यम होटल के मालिक द्वारा मिट्टी पाट कर किये जा रहे कब्जे के खिलाफ की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह ने कब्जा मुक्त कर दिया।
जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल और राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर नाप कराने के बाद बुलडोजर चलवाते हुए सत्यम होटल के मालिक द्वारा सरकारी जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाते हुए होटल के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
जौनपुर – आजमगढ़ मार्ग पर होने के कारण कब्जा हो रही जमीन की कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है।इस तरह बेसकीमती सरकारी जमीन को एसडीएम सदर ने मुक्त कराया है।
इसी तरह डीएम जौनपुर के आदेश पर एसडीएम केराकत द्वारा कुल 10 ग्रामों में जिसमें चौकिया, असवारा, खलियाखास, मुर्खा, अमिहित, शिवरामपुरखुर्द, जमुआ, कन्हौली, विझवारसागर व धनरखां शामिल है में अभियान चलाकर कुल 15 चकरोड, नाली, बंजर, नवीन परती आदि ग्राम समाज भूमियों से 0.715 हे0 पर से अवैध अतिक्रमण हटवाकर कब्जामुक्त करायी गयी।
जिला प्रशासन के आदेश पर सभी उप जिलाधिकारियों द्वारा जनपद में चलाये जा रहे बुलडोजर अभियान से जिले के भू माफियाओ में हड़कंप मचा हुआ है।