Fastblitz 24

फुंक गई बारात से लौट रही बोलेरो,दो बारातियों की मौत

 

  • गलत ट्रैक पर आई ट्रैक्टर ट्राली से जोरदार भिड़ंत के बाद लगी आग
  • आधा दर्जन गंभीर रूप से जख्मी

जौनपुर। शुक्रवार रात सिंगरामऊ थाना अंतर्गत बछुआर गांव के सड़क मार्ग एन एच 731 पर बारातियों से भरी एक बोलेरो और ट्रैक्टर ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत में बोलेरो गाड़ी में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के छतौना गांव से बारात जनपद के थाना क्षेत्र महाराजगंज आई हुई थी।  द्वाराचार और भोजन के बाद उक्त बोलेरो बारातियों को भरकर वापस छ तोरा के लिए निकली । लौटती बोलेरो जब बछुआर गांव के समीप पहुची तो गलत ट्रैक पर आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई भिडत होने से बोलोरो अनियंत्रित होकर खाई में जाकर लटक गई। बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। किसी राहगीर ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस बीच बचाव में जुटी रही।


घायलों में राहुल निषाद, दीपक निषाद, राजन निषाद , आशीष निषाद गोलू निषाद ,राजेश निषाद, ड्राइवर इम्तियाज अहमद गंभीर रूप से जख्मी हो गए । बदलापुर सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। परंतु गंभीर रूप से घायल राहुल निषाद 25 वर्ष,दीपक निषाद 26 वर्ष की मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल लोगो को बदलापुर सीएचसी प्राथमिक उपचार के लिए भेज दिया गया।

           

हाईवे पर भिड़ंत के करीब 3 घंटे बाद घटना स्थल पर बोलेरो जली हालत में मिली । थानाध्यक्ष तरुण श्रीवास्तव ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो में स्वयं ही आग लग गई होगी। फिलहाल ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है आवश्यक कार्रवाई में पुलिस जुटी हैं ।

ग्राम बछुवार फोर लेन पर ट्रैक्टर ट्राली व बोलेरो में हुई भिडंत के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बदलापुर अरविन्द कुमार वर्मा  ने बताया

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज