- केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन ने चलाया सतर्कता एवं जागरूकता अभियान
जौनपुर । जनपद के अग्रणी दवा व्यवसाई संगठन केमिस्ट एंड फार्मेसी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले दवा व्यावसायियों ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर नशीली दवाओं के प्रसार एवं तस्करी रोकने को प्रतिज्ञा दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर सतर्कता एवं जागरूकता अभियान चलाया गया ।जिसके अंतर्गत संगठन के पदाधिकारी ने पूरे जनपद के दवा व्यवसाइयों के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उन्हें इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी। संगठन द्वारा इस अभियान के लिए इस वर्ष की थीम “एक ऐसे समाज के निर्माण में योगदान करें जो नशीली दावों के दुरुपयोग एवं तस्करी से मुक्त हो” के पोस्टर उनके प्रतिष्ठानों पर लगाए
.
संगठन के संयोजक दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस पोस्टर पर की गई यह प्रतिज्ञा हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाती रहेगी।अभियान में जौनपुर नगर में संगठन के अध्यक्ष महेंद्र कुमार, महामंत्री राजेंद्र निगम, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश मौर्य, संगठन मंत्री धर्मेंद्र कुमार , केराकत में सर्वेश दीक्षित बदलापुर में संतोष निगम, चंदवक में उमेश यादव सहित जिले के सभी तहसील और बाजार के पदाधिकारी
सक्रिय रहे।
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)