शिकायत पर पुलिस ने पकड़ा मानसिक रुप से विक्षिप्त है युवक
जौनपुर। मछलीशहर थाना क्षेत्र के मिर्जवापुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर की मूर्ति को एक युवक द्वारा तोड़ दिए जाने की जानकारी होते क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पेट्रोल पंप के कर्मचारी द्वारा मंदिर पर पूजा पाठ करने के लिए गया तो वहां पर हनुमानजी व ब्रह्म बाबा की टूटी मूर्ति को देखा। पुजारी द्वारा यह जानकारी स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों में आक्रोश फैल गया जानकारी मिलने पर काशी क्षेत्र किसान मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री अर्चना शुक्ला और हिंदू संगठन के लोगों को द्वारा पुलिस को सूचना दी गई । उक्त प्राचीन हनुमान मंदिर पर बजरंगबली व ब्रह्म बाबा बाबा की मूर्ति को किसी के क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद एक युवक को गिरफ्तार किया। । पूछताछ में वह अपना नाम संदीप बता रहा है और कोई पता आदि नहीं बता पा रहा है। पुलिस का करना है कि युवक मानसिक रुप से विक्षिप्त है। बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर खंडित मूर्ति को कपड़े से ढका और अति अति शीघ्र जांच कर मंदिर में दूसरी मूर्ति लगाने की प्रशासन से मांग किया।
वहीं काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री अर्चना शुक्ला ने कहा कि पुलिस जांच करे कहीं इसके नीचे कोई साजिश तो नहीं हो रही है। वह विक्षिप्त होने का नाटक तो नहीं कर रहा है। इस दौरान राजेश, शिशिर, भाजपा यूवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रवि पटवा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। घटना के संबंध में कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलेगी को मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।