जौनपुर। शाहगंज तहसील अंतर्गत खुटहन थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो प्रसारित करने के मामले में पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए फोटो प्रसारित करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दिया है।
उप निरीक्षक दिनेश राम की तहरीर पर मखदूमपुर गांव निवासी इमरान सलमानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उक्त युवक के द्वारा फेसबुक पर प्रधानमंत्री व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री की फोटो आपत्तिजनक हालत में प्रसारित किया गया है।आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 के तरह अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

Author: fastblitz24



