संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप लगाकर सड़क जाम
जौनपुर।मछली शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत थलोई गांव में रविवार को एक युवक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। संदेहास्पद पस्थितियों में हुई इस मौत को लेकर ग्रामीण और परिजन उग्र हो गए और उन्होंने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया । जिससे मछली शहर सुजानगंज मार्ग घंटो जाम रहा। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से समझा बूझकर जाम खुलवाया।
सूत्रो के अनुसार पवन कुमार (20) पुत्र राजीव कुमार गांव की ही राम आसरे पटेल के यहां काम करता था। राम आसारे पटेल का डीजे और रथ का कारोबार है। परिजनों का कहना है कि दोपहर में फोन आने पर पवन उन की दुकान पर गया था। लगभग आधे घंटे बाद ही उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली ।उन्हें जानकारी मिली कि पवन चारपाई पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मृतक पवन के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे उठाकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए । वहां से इनकार होने पर परिजन पवन को मछली शहर समुदायिक स्वस्थ केन्द्र ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों ने पवन की हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही नायाब तहसीलदार महेंद्र कुमार और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाने के लिए प्रयास करने लगी। लेकिन पर परिजन नहीं माने। उन्होंने शव को सड़क पर रख दिया और आवागमन जाम कर दिया। उधर घटना और जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम श्रीकेश कुमार और मुंगरा बादशाहपुर के विधायक पंकज पटेल भी मौके पर पहुंच गए ।दोनों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के आश्वाशन के बाद पर ही शव को पुलिस कबजे में ले पाई।वहीं चर्चाएं है कि पवन यादव का मौत करंट लगने से से हो गई है।
घर का जिम्मेदार था पवन, कमाई से चला था घर
मृतक पवन यादव( 20 वर्ष )पुत्र राजू यादव घर का जिम्मेदार सदस्य था। उसी की कमाई से घर का खर्च था। वह डी.जे ,रोड लाइट और जनरेटर का काम करता था। हालाकि वह 3 भाइयों में सबसे छोटा था।
लेकिन घर का जिम्मेदार था । वह पिछले कई वर्षों से शादी विवाह व अन्य कार्यक्रमों में लाइट जनरेटर का भी काम करता था।

Author: fastblitz24



