Fastblitz 24

आधार राजस्व में जनपद को प्रदेश में पहला स्थान

 

जनपद डाक अधीक्षक परमानन्द कुमार पुरस्कृत एवम सम्मानित

जौनपुर। डाक विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ में आयोजित एक समारा में प्रदेश परिमंडल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्किल एक्सिलेंस अवार्ड समारोह में सम्मानित किया गया। इसमें वाराणसी परिक्षेत्र के 13 अधिकारियों/ कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों हेतु उत्तर प्रदेश के चीफ़ पोस्टमास्टर जनरल श्री बा. सेल्वकुमार ने वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की उपस्थिति में सम्मानित किया।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल बा. सेल्वकुमार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूरे प्रदेश में आधार राजस्व में प्रथम स्थान पर रहे जौनपुर मण्डल के अधीक्षक डाकघर परमानंद कुमार को सर्किल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में सम्मानित किया। वहीं, बचत खाता राजस्व एवं सुकन्या समृद्धि खाता में प्रथम स्थान हेतु वाराणसी पश्चिम मण्डल के अधीक्षक डाकघर विनय कुमार एवं डाक वितरण में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु बलिया मण्डल के डाक अधीक्षक हेमंत कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर उ.प्र. के सभी परिक्षेत्रों के पोस्टमास्टर जनरल और निदेशक डाक सेवाएँ उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज