Fastblitz 24

मदरसे में रोपे गए 100 पौधे

 

 

वन महोत्सव में शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन, मदर निसां फाउंडेशन और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ पौधारोपण

 

जौनपुर।सप्ताहभर से चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के आखिरी दिन रविवार को शाहगंज में मदरसा बदरुल इस्लाम, बड़ी मस्जिद की कब्रिस्तान परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक एखलाक खान के नेतृत्व में कुल 100 पौधों का रोपण किया गया।

मदरसा के मौलाना साकिब खान ने पौधारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि इंसान को जीने के लिए हवा की जरूरत होती है और हवा के लिए पेड़ की। मुल्क में जिस तरह से अपने फायदे के लिए पेड़ों की कटान हो रही है उस हिसाब से पेड़ लगाने में लोग अपनी जिम्मेदारी से दूर हो रहे हैं। जिसका नतीजा लोगों को इस गर्मी में देखने को मिला। उन्होंने कहा कि देश के सभी लोग सिर्फ एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना शुरु कर दें तो पूरे मुल्क के लिए राहत होगी। उन्होंने मदरसे के बच्चों से लगाए गए पौधों की देखभाल के लिए हिदायत दी।

 

मदर निसां फाउंडेशन के संस्थापक फैजान अंसारी ने कहा कि सांसे हो रही कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम की सोच के साथ संस्था अपने क्षेत्र को हरा-भरा करने के संकल्प के साथ काम कर रही है। पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक ने लोगों से पौधा लगाने और उसे सुरक्षित रखते हुए बड़ा करने की अपील की। इस दौरान आम, जामुन, पीपल, सागवान, नीम आदि पौधे रोपे गए।

इस मौके पर मिर्ज़ा उजैर, इकरार खान, राजीव सिंह, अखिलेश दुबे, मो. मोमिन, मो. यासिर, लारैब, दानियाल, अयान खान, अब्दुल अहद, मो. कैस, रमजान अहमद आदि रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love