Fastblitz 24

करंट की चपेट में आने से दादा  – पोते की  मौत

पंपिंग सेट के कमरे में उतरे करंट से हुआ यह हादसा

जौनपुर। मडियाहूं स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के राजापुर नंबर दो गांव में रविवार की सुबह पंपिंग सेट के कमरे में उतरे करंट की चपेट में आकर दादा और पोता की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी शेषनारायण दुबे उर्फ गंगा प्रसाद दुबे 65 वर्ष ने घर से 500 मीटर दूर अपना निजी नलकूप लगा रखा है ।रविवार को वह अपने नलकूप के पास खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान उनका पोता मनीष दुबे 15 वर्ष वहां पहुंचा और पंपिंग सेट के कमरे में कुछ सामान रखने के लिए गया। वहां कमरे के अंदर साफ्टीन में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया। कुछ देर बीत जाने के बाद जब वह वापस नहीं लौटा तो दादा गंगा प्रसाद भी उसे देखने के लिए कमरे के अंदर गए ।वहां मनीष साफ्टीन के ऊपर गिरा हुआ था।ज्योंही उन्होंने उसे उठाने का प्रयास किया, वह भी करंट की चपेट में आ गए। वहां आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने देखा तो शोर मचाया ।जिससे वहां ग्रामीण पहुंचे बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बाधित कराई गई। इसके बाद दोनों को ग्राम प्रधान अरुण कुमार दुबे अपने वाहन से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहू पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हाई

जैसे ही परिवार में दोनों की मौत की सूचना मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मनीष की माता रागनी का रो-रो कर बुरा हाल है। दादी सावित्री अपने पति व पोते को देखकर बेसुध हुए जा रही थी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love