Fastblitz 24

शिक्षा एवं संस्कार देने वाले विद्यालयों में चल रहा है शोषण का खेल

विद्यालय परिसर में  चल रहे गंदे का पर्दाफाश
वीडियो वायरल, तरह तरह की चर्चाएं

जौनपुर। विद्या मन्दिर जहां देश का भविष्य पलता है, ज्ञानार्जन के साथ संस्कार और नैतिकता विकसित की जाती है, उसी विद्या मन्दिर में विद्यालय संचालक और शिक्षका का रंगरेलियां मनाते वीडियो वायरल होना शिक्षा क्षेत्र के लिए एक अमिट कलंक है। वायरल वीडियो शाहगंज क्षेत्र के एक कान्वेंट विद्यालय का है।

 

हालाकिं इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही हुई है।
 फिलहाल वीडियो का गहराई से पड़ताल करने पर यह पता चला कि यह थोड़ा पुराना है। जो अब वायरल किया गया है।कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे कान्वेंट स्कूल से जहां नौनिहालों का भविष्य चौपट हो रहा है, वहीं शिक्षा का भी बंटाधार हो रहा है। आधुनिकता की चकाचौंध में अंग्रेजी माध्यम का बोर्ड लगाकर चल रहे बहुसंख्यक विद्यालयों में एक तरफ तो अभिभावक ठगे जा रहे हैं तो दूसरी तरफ वह काम करने वाली कर्मचारियों को आर्थिक शोषण किया जा रहा है। कान्वेंट और प्राइवेट विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों की संख्या अति न्यून है। पात्रता परीक्षा टेट अर्हताधारी शिक्षक नाममात्र के विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे है।  जबकि अधिकतर विद्यालय का प्रबंध तंत्र शिक्षा देने के साथ साथ मन माफिक सेवाएं देने वाले कर्मचारियों की ही खोज में होता है।
fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love