स्टाफ नर्सों के प्रमोशन पार्टी में डांस, मौज मस्ती करने के मामले की जांच पूरी
चार सदस्यीय कमेटी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट सौपी,
नजरें होने वाली कार्रवाई पर टिकी

वाराणसी. सूबे के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक क़े सख्त तेवारों क़े चलते दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में स्टाफ नर्सों की एक प्रमोशन पार्टी और उसमे लगे ठुमको की की जांचआनन फानन पुरी कर रिपोर्ट रिपोर्ट सौप दी गई है. अब सब की निगाह अनुशासनात्मक कार्रवाई पर टिकी हुई है. पिछले सप्ताह बुधवार को चिकित्सालय परिसर मे स्टाफ नर्सों और कर्मचारियों के हिंदी, भोजपुरी गानों पर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने नाराजगी जताई थी।
उन्होंने सीएमओ को एक सपताह में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था। मामले में मंडलीय अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ.सत्येन राय की अध्यक्षता वाली चार सदस्यीय कमेटी ने स्टाफ नर्स, कर्मचारियों के बयान दर्ज करने के बाद अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंपी है।
सूत्रों की मानें तो जांच कमेटी ने भी अस्पताल परिसर में इस तरह की गतिविधि को गलत माना है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री को भेज दी गई है। उनके निर्देश पर आगे की कार्रवाई इस मामले में की जाएगी।
स्टाफ नर्सों के प्रमोशन की पार्टी में डांस करने के मामले की जांच पूरी हो गई है। चार सदस्यीय कमेटी ने मामले की जांच कर जो रिपोर्ट सीएमओ को दी थी उसको सीएमओ ने यूपी के उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री को भेज दिया है। अब सभी की नजरें इस मामले में होने वाली कार्रवाई पर टिकी हैं।

Author: fastblitz24



