दैनिक जीवन यापन के थे उनके
निश्चित मापदंड, धार्मिक आयोजन और जनहित के लिए रहती थी हमेशा तत्पर
तेजीबाजार (जौनपुर )
स्थानीय बरचौली गांव निवासी बालकेशर सिंह की समाजसेवी माता चंद्रा देवी पत्नी स्व0 हरिनाथ सिंह (उम्र लगभग 99वर्ष) का निधन हो जाने से घर परिवार में शोक छा गया। वही सगे संबंधियों का घर पर आना जाना लगा हुआ है। चंद्रा देवी के नाती शिव बहादुर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले दादी जी की तबियत कुछ खराब थी लेकिन सीरियस नही थी 99 वर्ष की अवस्था में भी दादी जी बहुत स्वस्थ व अच्छी थी, वो प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा से जुड़ी हुई थी, शुद्ध शाकाहारी भोजन खाती और बहुत नियम संयम से रहती थी, रोज सुबह 4 बजे उठकर भगवान का ध्यान करना साफ सफाई से रहना उनका रोज का काम था।