Fastblitz 24

रंगदारी की एक काल ने उडाई पुलिस की नींद

परिजन हुए भयभीत व्यापारियों में मचा हड़कंप

जौनपुरजनपद की तहसील शाहगंज नगर में एक व्यवसायी को मिली रंगदारी की एक काल ने स्थानीय पुलिस की नींद उड़ा दी है। जबकि जिस व्यापारी को यह काल मिली है उसके परिजन अनहोनी को लेकर भयभीत है। वसूली के लिए धमकी मिलने की बात जैसे ही व्यापार जगत में पहुंची है वहां भी हड़कंप मचा हुआ है.।

मिली जानकारी के अनुसार नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी रस्सी बाध के व्यवसायी रवि जायसवाल के मैनेजर के फोन नंबर पर अनजान नंबर से फोन करके 50 लख रुपए रंगदारी की मांग की गई है। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी मिली धमकी से व्यापारी भयभीत है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुटी है। नगर के नई आबादी सुल्तानपुर मार्ग निवासी रवि जायसवाल रस्सी का कारोबार करते हैं। इसके साथ-साथ एक होटल जो नगर के अयोध्या मार्ग नवल प्लाजा के नाम से है, संचालित करते है । उसी होटल में मैनेजर के पद पर कौडिया निवासी सोनू यादव कार्यरत हैं। सोनू यादव के मोबाइल पर गत गुरुवार को रात करीब 9:00 बजे अनजान नंबर से फोन आया जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने मैनेजर को धमकी देते हुए कहा कि अपने मालिक रवि जायसवाल से कह दो की 50 लाख रुपए दो दिन के भीतर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर जहां मैं कहूंगा वहां पंहुचा दे नहीं तो गोली मारकर खत्म कर देंगे। धन वसूली की धमकी से घबराए हुए व्यवसायी रवि जायसवाल ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है फिलहाल रंगदारी मांगने के इस मामले को लेकर व्यापारी व परिजन बेहद भयभीत हैं।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज