मीरगंज पुलिस को मिली कामयाबी
जौनपुर। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मीरगंज पुलिस गैस सिलेण्डर चोरी में संलिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
जानकारी के अनुसार
थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि जरिए मुखबिर दो शातिर चोरों की विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई।सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाध्यक्ष मय हमराह उपनिरीक्षक कुमार यादव मुन्नीलाल कन्नौजिया व शमीम खाँ के साथ मोलनापुर स्थित निर्माणधीन नहर पुलिया के पास से दो शातिर को हिरासत में ले लिया।हिरासत मे लिए गये अभियुक्त की पहचान प्रयागराज जनपद के उतराँव थाना क्षेत्र स्थित करौहा निवासी धर्मवीर गौतम उर्फ जानू पुत्र कुल्लू राम तथा मध्य प्रदेश रीवा जनपद स्थित सोहागी थाना क्षेत्र के चिल्ला कला निवासी सौरभ पुत्र रामबहादुर के रूप मे हुई। पूंछताछ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी का इण्डेन 190 खाली गैस सिलेंडर टाटा मैजिक गाड़ी के साथ बरामद किया।गिरफ्तार अभियुक्तों की विरुद्ध पुलिस ने सुसंगत धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित अभियुक्तों को चालान न्यायालय भेज दिया।