जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के कई थानेदारों कोइधर से उधर किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सिकरारा को लाइन हाजिर कर दो थानेदारों के इलाके बदल दिए गए हैं. लाइन हाजिरी किए गए थाने की कमान अब प्रभारी निरीक्षक सिगरा मऊ संभालेंगे. इसी प्रकार थानाध्यक्ष बदलापुर को मुंगरा बादशाहपुर का थानेदार बनाया गया है। उक्त थाना में इंचार्ज रहे संतोष पाठक को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया था। मुंगरा बादशाहपुर ओर सिकरारा क्षेत्र में बढते अपराध और युतिमान अधीक्षक के पास लगातार आ रहे शिकायतों को ध्यान कर रखते हुए कार्रवाई की गई है। सिकरारा क्षेत्र में विगत माह हुई गोली बारी तथा कई अन्य मामलो मे पुलिस की लापरवाही सामने आयी थी इसी से मिलती -जुलती शिकायते मुगराबदशापुर थाना इलाके मे रही है एसपी भी इस कारवाही से पुलिस विभाग मे हड़कंप मच गया है

Author: fastblitz24



