Fastblitz 24

चोरी की योजना बना रहे तीन गिरफ्तार

👉कब्जे में तमंचा, कारतूस,सम्बल,कटर छैनी बरामद 

 

 जौनपुरशाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आजमगढ़ मार्ग स्थित एक ढाबा के सामने चोरी की योजना बना रहे तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के आजमगढ़ मार्ग के कांशीराम आवास के समीप यादव ढाबा के सामने बुधवार की भोर में चोरी की योजना बना रहे चोरों को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र के अक्का बीकापुर निवासी वसीम पुत्र हसीन, मोनिस पुत्र मोहसिन,व साबु पुत्र फूल हसन,को 315 बोर एक अदद तमंचा,315 बोर एक जिंदा कारतूस, लोहे की राड,कटर, छैनी आदि बरामद कर धारा 313 भारतीय न्याय संहिता व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों का चालान भेज दिया गया।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love