Fastblitz 24

मन्दिर से दान पेटिका व घन्टे चोरी

* पहुँची पुलिस व फिंगरप्रिंट टीम छानबीन में जुटी

जौनपुरबक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में स्थित ऐतिहासिक चौमुखबीर मन्दिर में रविवार की रात्रि पहुँचे अज्ञात चोरों ने दानपेटी व घन्टा चुरा ले गए। चोरों ने पुजारी आवास का भी ताला तोड़कर बोरी में रखा करीब एक कुंतल छोटे पीतल के घण्टे व खाद्यान्न भी चुरा ले गए। सुबह सूचना पर 112 नम्बर पुलिस, थाने के उपनिरीक्षक पश्चात फिंगरप्रिंट टीम ने पहुँच जांच की।

 

सोमवार सुबह मन्दिर के दर्शन को पहुँचे श्रद्धालु ने ताला टूटा देख ग्रामीणों को बताया तो थोड़ी ही देर में दर्जनों की भीड़ जुट गई। बताते है कि मन्दिर के मुख्य पुजारी बाबा रामलखन दास प्रयागराज कुंभ गए हुए है। मन्दिर की देखभाल गांव निवासी भक्त रतिराम यादव करतें है। शाम को रतिराम सोने के लिए घर चले गए रात्रि में पहुँचे चोरों ने मुख्य मंदिर का ताला तोड़कर उसमें रखा दानपेटी व करीब 20 किलो का घन्टा चुरा ले गए। चोर परिसर में ही बाबा के आवास का ताला तोड़कर बोरे में रखा करीब एक कुंतल पीतल का घन्टा व खाद्यान्न चुरा ले गए। चोर परिसर से बाहर तोड़कर फेंका गया दानपेटी आदि को कब्जे में लिया। सूचना पर पीआरबी पुलिस के अलावा थाने के उपनिरीक्षक व जिले से पहुँची फिंगरप्रिंट टीम पहुँच गहन जांच की। घटना की सूचना रतिराम ने थाने पर लिखित रूप से दी।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज