Fastblitz 24

यात्री के साथ लूटपाट का प्रयास विफल

आधा दर्जन बदमाशों ने किया था हमला, पिटाई कर दोनों भाइयों को किया घायल

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर यात्री पर लूट की नियत से करीब आधा दर्जन से अधिक बदमाश हमला कर दिया। लेकिन विरोध और जुटान हो जाने पर उनकी पिटाई करके फरार हो गयें हैं। पीड़ित युवक के भाई का आरोप है कि वह शाहगंज स्टेशन से जयपुर के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहें थे। रास्ते में लाठी डंडे लैस होकर आए आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लूट की नियत से समान लिए भाई पर हमला कर दिया। भाई पर हमले के बाद बदमाश हमले का विरोध कर रहे दूसरे युवक पर हमला करने के लिए बढें कि चीख पुकार सुनकर जब आस पास के लोग दौड़ पड़ें। स्थानीय लोगों की इकट्ठा हो जाने के बाद बदमाश मौका पाकर फरार हो गएं। घायल यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिल्हाल सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love