बरसठी(जौनपुर): थाना क्षेत्र के चकमलाई गांव में सोमवार की रात आठ बजे किसी ने गांव में बने अस्थाई गोशाला में रखा चारा में आग लगने के मामले में ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस मंगलवार को अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
चकमलाई गांव में अस्थाई गोशाला में रखा चारा को सोमवार रात को किसी ने आग लगा दिया जिसमें लाखो रुपये का चारा जल गया। गांव वाले मौके पर पहुचकर किसी तरह पशु को दूसरे स्थान पर किया। आग कैसे लगी इसके कारण का पता नही चला ग्राम प्रधान चमेला देवी की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।जिस समय आग लगी उस समय गोशाला में 165 पशु थे।