Fastblitz 24

द्वारपूजा पर बारातियों से भिड़े घराती, की जम कर पिटाईके मामले में मुकदमा, मामला हुआ दर्ज

डीजे और डांस बना विवाद का कारण

पिटाई में पांच बाराती हुए घायल

जौनपुरसरपतहां थाना क्षेत्र के एक गांव में आयी बारात में डीजे पर डांस को लेकर हुई कहासुनी में घराती पक्ष के लोगों द्वारा बारातियों की पिटाई के मामले में पुलिस आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

घटना बीते 06 दिसम्बर रात की है।जानकारी के अनुसार सुलतानपुर जनपद के अखण्डनगर नगर थाना क्षेत्र स्थित प्राणनाथपुर बछड़िया गांव से क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार स्थित ड्रीम पैलेस मैरेज हाल में बारात आयी हुई थी। बताया जाता है कि द्वारपूजा के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर घराती व बाराती पक्ष में कहा सुनी हो गयी।पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कहासुनी के दौरान वधु के ममेरे भाई मक्खन के कहने पर घराती पक्ष से सात-आठ की संख्या में पहुंचे अज्ञात लोग बारातियों को अपशब्द कहते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दिए।मारपीट के दौरान बारात में अफरा-तफरी मच गई। घराती पक्ष की पिटाई से प्राणनाथपुर बछड़िया निवासी राज अग्रहरि,अमन अग्रहरि पुत्र उमाशंकर तथा शिवा अग्रहरि पुत्र सुबाष एवं रिश्तेदार स्थानीय क्षेत्र स्थित समोधपुर गांव निवासी अमित अग्रहरि पुत्र पृथ्वीराज व डीहअशरफाबाद निवासी आदर्श अग्रहरि पुत्र जय प्रकाश सहित पांच लोग घायल हुये थे,मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से उमाशंकर अग्रहरि द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है।थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर घायल सभी लोगों का मेडिकल कराकर आरोपित के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है,मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love