प्रदेश में खुल रहे पांच नए केंद्रीय विद्यालयों में जनपद का भी नाम
जौनपुर। जल्द ही जनपद में एक केंद्रीय विद्यालय खोला जाएगा।
केंद्र सरकार ने पूरे देश में नए 85 और प्रदेश में जिन पांच स्थानों पर नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाने की योजना बनाई है उनमें उन में जनपद भी शामिल है।
यह जानकारी सदर विधायक और सूबे में राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने एक पत्रकार वार्ता में दी। उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जौनपुर के विधायक माननीय गिरीश चंद यादव जी ने नगर स्थित अपने जनसंपर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता के दौरान यह बताया कि उनके द्वारा पिछले तीन वर्षों से लगातार प्रयास के बाद विगत 6 दिसंबर दिन शुक्रवार को केंद्र सरकार की आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने जिसकी अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया, उसमें पूरे देश में 85 (पचासी) नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के निर्माण की संस्तुति दी है इन 85 (पचासी) केंद्रीय विद्यालयों में अपने प्रदेश में पांच विद्यालय खुलने की संस्तुति हुई है। जिसमें अपने जनपद जौनपुर को भी सौगात मिली है
केंद्रीय विद्यालय का परिसर प्रयागीपुर जो शाहगंज रोड पर है। आई०टी०आई० के साथ-साथ वहां में केंद्रीय विद्यालय हेतु भूमि आवंटित हो गई है,
पिछले तीन वर्षों से इस विद्यालय को खुलवाने की हेतु हर स्तर पर जो भी प्रयास रहता था उसको मैंने पूरा किया और जितनी भी बाधा थी, उसको एक-एक करके दूर करने का प्रयास किया ।
यह होगा बजट
इन सभी विद्यालयों के लिए 5872.08 करोड़ रुपए ( जिसमे 2862.71 करोड़ रुपए निर्माण में एवं अन्य व्यवस्थाओ हेतु तथा इसके परिचालन हेतु 3009.37 करोड़ रुपए) स्वीकृत किए गए हैं । यह सभी विद्यालय केंद्रीय विद्यालय संगठन के मानक के अनुरूप होंगे अतः इसमें जौनपुर के विद्यालय का बजट लगभग 33.47 करोड़ रुपए होता है। यह विद्यालय केंद्रीय विद्यालय संगठन के मानक के अनुरूप परियोजना को लागू करते हुए प्रशासनिक ढांचा तैयार करेगा ।
विद्यालय का ऐसा होगा स्वरूप
जनपद में खुलने वाले केंद्रीय विद्यालय में 960 छात्र पढ़ाई करेंगे और 63 अध्यापक एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति होगी। जिससे इतने लोगों को स्थाई रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे । इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य एवं अन्य सुविधाओं एवं गतिविधियों को पूर्ण करने में परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे ।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की अधीन केंद्रीय विद्यालय संगठन इन केंद्रीय विद्यालयों का संचालन करता है। जो मुख्य रूप से केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों, सेना एवं अर्धसैनिक बलों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों एवं पिछड़े एवं दूर दराज क्षेत्र के बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा देता है।
भारत सरकार की नई शिक्षा नीति – 2020 के तहत सभी केंद्रीय विद्यालय “पी०एम० श्री” विद्यालय की श्रेणी में नामित है। केंद्रीय विद्यालय अपनी अच्छी शिक्षण व्यवस्था, आधुनिकतम ढांचागत निर्माण एवं शिक्षा में नवाचार के लिए पूरे देश में लोकप्रिय है। यह विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित होते हैं और केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन और परिणाम लगातार सबसे अच्छे रहते हैं।
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह, जी पूर्व नगर अध्यक्ष श्याम मोहन अग्रवाल जी, नगर पालिका के अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मौर्य जी, नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव जी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव जी ,डॉ रामसूरत मौर्य जी, पूर्व नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता जी, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा जी, सभासद नंदलाल यादव जी, सभासद बसंत प्रजापति जी, ब्रह्मेश शुक्ला जी, नीरज राय , प्रदीप तिवारी जी व अन्य लोग मौजूद रहे।