Fastblitz 24

बच्चों को विद्यालय जाने के लिये करे प्रेरित। बीडीओ

 

बरसठी(जौनपुर): ब्लॉक सभागार में मंगलवार को विद्यालय न जाने वाले बच्चों के लिये एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग एवं बीईओ गौतम प्रसाद के नेतृत्व में किया गया।विद्यालय से बंचित रहने वालों बच्चों को ग्राम प्रधान एवं सामजसेवी के मदद से विद्यालय भेजने की बात कही गई।

एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने ग्राम प्रधान एवं सामाजिक व्यक्ति से कहा कि जो बच्चे विद्यालय जा जाने से बंचित है उन्हें आपलोगों सहयोग करके जरूर भेजे।बीईओ गौतम प्रसाद ने कहा कि अध्यापक भी गांव में जाकर ऐसे बच्चों को चिन्हित करके उनके अभिभावकों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करे जिससे एक भी बच्चा बच न सके।कार्यक्रम में एआरपी आनंद वर्मा संतलाल प्रशांत पांडेय राकेश उपाध्याय जगदीश प्रधान अरुण सिंह मुमताज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love