जौनपुर. विकासखण्ड शाहगंज सोंधी के सभागार में मंगलवार को हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। तीन सप्ताह तक चले इस अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रधानों और लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव ने स्वच्छता और शौचालय निर्माण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अभियान स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने सभी सम्मानित लोगों को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विजय कुमार गौड़ ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किया। अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानों और लाभार्थियों को एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव और एडीओ पंचायत उमेशचंद्र द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित प्रधानों में मवई प्रधान नीरा यादव, परासीन प्रधान रेखा सिंह और लतीफपुर प्रधान सीतापत्ती शामिल हैं। वहीं लाभार्थियों में अज़ीम सिद्दीकी, यशवंत कुमार गौतम, केशलाल, चंद्रसेन और उमाकांत यादव को सम्मानित किया गया।