Fastblitz 24

एक नजर* ढाई माह पूर्व बाइक की टक्कर में टूटा कुल्हा, मुकदमा दर्ज।

बरसठी(जौनपुर): ढाई माह पूर्व बाइक बाइक की टक्कर में एक व्यक्ति की कुल्हा टूटने पर पुलिस एक व्यक्ति के खिलाफ सोमवार विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

बेलौनाकला गांव के कुलदीप गौतम ने पुलिस से सोमवार को शिकायत किया कि 24 सितंबर को चाचा शिवप्रकाश बाइक से घनापुर से घर जाते समय गांव के ही शनि यादव ने बाइक लापरवाही से चलाते समय जोरदार टक्कर मार दिया,जिसमे चाचा शिवप्रकाश गौतम का कुल्हा टूट गया इनका इलाज करवाया। पुलिस शनि यादव के खिलाफ़ बीएनएस की धारा 281,125बी,324(4) का मुकदमा दर्ज किया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love