Fastblitz 24

गोलीबारी का वांछित तीन महीने बाद गिरफ्तार:

 

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नईगंज में लगभग 3 महीने पहले हुई गोली की घटना में वांछित चल आ रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लगभग तीन माह पूर्व नईगंज में स्थित ट्रैक्टर एजेंसी के पास गोली चलाकर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने सनी यादव को घायल कर दिया था। इस घटना में वांछित चल आ रहे पंकज यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी बनपुरवा देवापार थाना कोतवाली मड़ियाहूं निवासी को शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा सहयोगी चौकी प्रभारी सरायपोखता सुनील कुमार यादव को साथ लेकर आरोपी के यहां छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया है। गौर तलब है कि लगभग तीन माह पूर्व में दिन के लगभग 11 बजे बाइक सवार बदमाशों ने सनी यादव को गोली मार दिया था। घटना के समय एक वृद्ध महिला को भी गोली लगी हुई थी। लगभग तीन माह से फरार चल रहे इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love