Fastblitz 24

लैंगिक हिंसा रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक

अतुल वेलफेयर एसोसिएशन ने कार्टून फिल्म दिखाकर दिया संदेश

जौनपुर
जनपद की अग्रणी सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अतुल्य वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा नगर के एक स्कूल में लैंगिक हिंसा जागरूकता और समाधान का कार्यक्रम आयोजित किया।

 

जिसका उद्देश्य लैंगिक हिंसा को रोकने के के लिए जनमानस विशेष कर बच्चों के बीच जागरूकता पैदा करना है.,कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के बीच प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्टून वीडियो दिखाकर उनको लैंगिक हिंसा के बारे में समझाया गया, आज जिस तरह से छोटे-छोटे बच्चे  दुराचार का शिकार बन रहे हैं ऐसे में बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता जरूरी है, उर्वशी सिंह ने कहा कि बच्चों को तो हम थोड़ा समय देकर ही बस बता सकते हैं पर उनके जो अभिभावक हैं वह उनके साथ ज्यादा समय तक रहते हैं वह बच्चों को ज्यादा अच्छे से इस पर जागरुक कर सकते हैं। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने बताया की आज जिस तरह से रोजाना केस बढ़ते जा रहे हैं उसको देखते हुए सरकार के द्वारा भी बहुत सारी योजनाएं आज बच्चियों  और बच्चों के साथ महिलाओं के लिए किया जा रहा ल है।सभी योजनाओं के बारे में अभिभावकों को कैलेंडर और पोस्टर के माध्यम से समझाया गया तथा साथ ही साथ कार्यक्रम ने महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, और हिंसा से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक कर सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य

जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ, इसका उद्देश्य महिलाओं को उनके दैनिक जीवन में आत्मविश्वास और स्वतंत्रता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करना था।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love