जौनपुर। मुंगरा बादशाहपुर नगर के प्रतापगढ़ रोड भगत सिंह मुहल्ले में बैटरी व इन्वर्टर की दुकान में बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग में नगदी समेत लाखों रुपए की बैट्री इंवर्टर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
थाना क्षेत्र के गांव सटवां निवासी कुलदीप सिंह (लकी) की प्रतापगढ़ रोड भगत सिंह मुहल्ले में कुलदीप इंटरप्राइजेज के नाम से बैटरी, इनवर्टर, बाइक बैट्री,सोलर पैनल एवं इलेक्ट्रिकल सामान की दुकान है। वह रात में करीब आठ बजे दुकान बंद करके घर सटवां चले गए। सुबह चार बजे भोर में पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देख तुरंत दुकानदार कुलदीप सिंह को फोन पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे कुलदीप सिंह ने जैसे ही दुकान का शटर खोला आग की लपटें पूरे दुकान में फैल चुकी थी। दुकान में भीषण आग को देखकर आसपास के लोगों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह आग में काबू पाया जा सका। दूकान मालिक के मुताबिक आग में बारह हजार रुपाए नगदी समेत आठ लाख रुपए की बैटरी, इनवर्टर समेत दुकान में रखा अन्य कीमती सामान जल खाक हो गया।दुकान में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है।थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि आग लगने की सूचना पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट लग रही है।
![fastblitz24](https://secure.gravatar.com/avatar/67838e5fe1f7b6ee91b570f172cd906b?s=96&r=g&d=https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: fastblitz24
![Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://www.fastblitz24.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)