Fastblitz 24

लाश की हुई शिनाख्त

जौनपुर. केराकत कोतवाली अंतर्गत थाना गद्दी में मिले शव की पहचान हो गई है। पुलिस द्वारा शो की पहचान कराए जानवी की प्रयास के अंतर्गत मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान की. जिसकी पहचान असलम पुत्र अलाउद्दीन उम्र 33 वर्ष निवासी थाना गद्दी के रूप में हुई. इस संबंध में मिली तहरीर के आधार पर काम कर रही है। और इस मौत के रहस्य से पर्दा हटाने के लिए प्रयासरत है. इस संबंध में क्षेत्राधिकार केराकत अजीत कुमार रजक ने जानकारी दी है।

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love