Fastblitz 24

ताला चटका कर चोरों ने उड़ाया लाखों का सोना

.    जौनपुरजफराबाद थानाक्षेत्र के रामनगर भड़सरा में ताला बंद एक घर का ताला चटका लाखों का माल उड़ा दिया.

 

     प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह स्वामी बाहर गए थे. 

    उनके घर का बंद ताला तोड़कर चोरों ने घर मे रखी तीन सोने की चैन,कान का झुमका,पायल व एक पैजनी उठा ले गए।चोर जाते समय घर मे लगा सीसी कैमरा भी उखाड़ ले गए। हालांकि के कैमरे से एक फोटो मोबाइल पर मिली है, जो इस चोर की बताई जाती है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि घटना का खुलासा जल्द ही हो जाएगा।पुलिस की टीम लगा दी गयी है।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love