जौनपुर: बरसठी क्षेत्र के कटवार रेलवे हाल्ट स्टेशन पर सोमवार को रेलवे पटरी पर रास्ता अवरुद्ध करने पर बरसठी पुलिस संज्ञान में लेकर देर शाम मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। आरोप है कि आंदोलनकारी घंटों तक ट्रैक पर बैठे रहे.हालांकि रेलवे पटरी पर रास्ता अवरुद्ध करने से रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नही पड़ा।
एसआई जितेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुये आरोप लगाया है कि निगोह बाजार में गश्त के दौरान इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ कि कटवार रेलवे हाल्ट के रेल पटरी पर कुछ लोग रास्ता अवरुद्ध किये है मौके पर पहुचकर देखा तो सही पाया। एसआई जितेंद सिंह ने राजेन्द्र प्रसाद उर्फ जज सिंह निवासी घाटमपुर और उनके साथियों के खिलाफ धारा 189(1)189(2) 126(2) का मुकदमा दर्ज किया है।
फाइल फोटो