Fastblitz 24

विज्ञान प्रदर्शनी ने बटोरी वाहवाही, 

छात्रों की प्रतिभा देखकर मौलाना हुए प्रभावित

 

जौनपुर: मडियाहूं स्थित चितरंजन कांवेंट स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न वैज्ञानिक मॉडलों ने दर्शकों को अचंभित कर दिया।

मौलाना अनवार अहमद कासमी हुए प्रभावित:

जामिया ग्रुप के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद कासमी इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा की खूब तारीफ की और कहा कि ये बच्चे भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि इन बच्चों में वैज्ञानिक सोच है और अगर इन्हें सही दिशा मिले तो ये देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

विज्ञान प्रदर्शनी में क्या था खास:

प्रदर्शनी में छात्रों ने रेन अलर्ट, फायर अलर्ट, हार्वेस्टिंग, पर्यावरण और सोलर सिस्टम जैसे आधुनिक विषयों पर आधारित कई अनोखे मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों ने दर्शाया कि छात्र विज्ञान के प्रति कितने गंभीर हैं और वे भविष्य में क्या कुछ कर सकते हैं।

स्कूल प्रबंधन को मिला सम्मान:

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक दिलीप कुमार जैसवाल को मौलाना अनवार अहमद कासमी द्वारा अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौलाना कासमी ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का बेहतरीन काम कर रहा है।

इस कार्यक्रम में डायरेक्टर मदर आयशा चिल्ड्रेन अकेडमी मसीहुज्जमां खान, मोहम्मद आसिफ, डी एन पांडेय सहित स्कूल के अन्य शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

:

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love