Fastblitz 24

चोरी की कुल 06 घटनाओं का मेंहनाजपुर पुलिस ने किया सफल अनावरण, 05 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी*

आजमगढ़चोरी की कुल 06 घटनाओं का मेंहनाजपुर पुलिस ने किया सफल अनावरण, 05 अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी। गिरफ्तारअभियुक्तों के कब्जे से कुल 03 चोरी की मोटर साइकिल ,अवैध तमन्चा व कारतूस तथा चोरी के मोटरपम्प, 02 सिक्के (सफेद धातु) व नकदी बरामद।

 

मुखबिर खास की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र ने सादात रोड पर निगोटवा बाबा स्थान से कुछ आगे के बायीं तरफ स्थित निर्माणाधीन दुकान के अंदर 05 संदिग्ध व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों के साथ एक प्लास्टिक के बोरे में कुछ सामान लेकर काफी देर से बैठे व खड़े है। पांचो लोगो से पूछताछ कर जब तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति ने अपना नाम 1.रामबदन राम पुत्र संतूराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी कूबा खास थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ बताया तथा उसके पास से एक अदद तमंचा 0.315 बोर व जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा 1650 रुपया नगद एक अदद सफेद धातु का सिक्का बरामद हुआ 2.दूसरे व्यक्ति का नाम दीपक खरवार पुत्र प्रभुदयाल खरवार उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम लालमऊ थाना मेहनजापुर जनपद आजमगढ़ तथा उसके पास से कोई धन या सम्पत्ति बरामद नहीं हुई, 3.तीसरे व्यक्ति का नाम अतुल राजभर पुत्र बुद्धन राजभर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम भिलिहिली थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया तथा उसके पास से कुल 460 रुपया नगद बरामद हुआ ,4. चौथे व्यक्ति का नाम शशिबिन्द राजभर पुत्र संकठा राजभर उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम भिलिहिली थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया तथा उसके पास से कुल 1850 रुपया नगद व एक अदद सफेद धातु का सिक्का बरामद हुआ ,5. पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम मनीष राजभर पुत्र मनोज राजभर उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम भिलिहिली थाना तरवां जनपद आजमगढ़ बताया तथा उसके पास से कुल 410 रुपया नगद बरामद हुआ । मौके पर खड़ी हुयीं 03 अदद मोटरसाइकिलों व एक प्लास्टिक के बोरे में रखे हुए सामान के बारे में पकडे गये उपरोक्त पांचो व्यक्तियो से पूछताछ की गयी तो अपना अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह तीनो मोटरसाइकिल,प्लास्टिक के बोरे में रखा हुआ है, पानी की मोटर व सफेद धातु के सिक्के हम लोगो ने अपनी अपनी संख्या घटा बढ़ाकर अलग अलग स्थानों से चोरी किये है तथा जो रूपये तलाशी में मिले है वह रूपये चोरी किये गये सामानों को बेचकर प्राप्त हुए है । रामबदन राम व दीपक खरवार ने बताया कि हम दोनो ने मिलकर यह तीनों खड़ी हुई मोटरसाइकिलें अलग अलग स्थानों से चोरी की है। पुलिस ने बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

 

गिरफ्तार के दौरान अमित कुमार मिश्र थानाध्यक्ष मेहनाजपुर, उप निरीक्षक आकाश कुमार, उप निरीक्षक अजीज खान, उप निरीक्षक विक्रांत मिश्रा,

हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव ,कांस्टेबल विनोद कुमार यादव मौजूद रहे।

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love