**जौनपुर:** उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप तृतीय एकलव्य कप-2024 में जौनपुर के युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं। इन खिलाड़ियों का गृह नगर में जोरदार स्वागत किया गया।
*(*कौन-कौन से खिलाड़ियों ने जीते पदक?**
युवा शक्ति ताइक्वांडो एकेडमी के इन होनहार खिलाड़ियों ने विभिन्न श्रेणियों में पदक जीते हैं:
* **स्वर्ण पदक:** शिवानी पांडेय, आस्तिक यादव, मोज़मा हुसैन
* **रजत पदक:** कृतार्थ गुप्ता
* **कांस्य पदक:** शौर्य विश्वकर्मा, श्रेया विश्वकर्मा)
इन खिलाड़ियों के स्वागत के लिए लोग ने बड़ी संख्या में सड़कों पर उमड़कर ढोल नगाड़े बजाए। युवा शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय सहित कई गणमान्य लोग भी इस अवसर पर मौजूद रहे।