Fastblitz 24

हाईटेक नर्सरी से किसान हुए मालामाल ,

 

जौनपुर में खेती का नया मॉडल चर्चा में

जौनपुर: जिले में हाईटेक नर्सरी से तैयार पौधों से खेती कर एक किसान लखपति बन गया है। जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राणा ने बताया कि केबीके बक्शा में स्थित हाईटेक नर्सरी में तैयार पौधे मिट्टी रहित और रोग मुक्त होते हैं।

(किसान की सफलता की कहानी:
बदलापुर ब्लॉक के ग्राम रामनगर निवासी रितेश यादव ने इस नर्सरी से पौधे खरीदकर अपनी खेत में लगाए। उन्होंने 10 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग कर मटर, करेला, बैंगन, टमाटर और शिमला मिर्च की जैविक खेती की। इस खेती से उन्होंने सालाना 7-8 लाख रुपये का मुनाफा कमाया।)

(हाईटेक नर्सरी का फायदा:

अच्छी गुणवत्ता वाले पौधे: हाईटेक नर्सरी में तैयार पौधे स्वस्थ और मजबूत होते हैं।

उच्च उत्पादन: इन पौधों से अच्छी पैदावार होती है।

कम लागत: जैविक खेती करने से कीटनाशकों और रासायनिक खादों पर होने वाला खर्च कम होता है।

बेहतर कीमत: जैविक उत्पादों की बाजार में अच्छी कीमत मिलती है।)

रितेश यादव की सफलता अन्य किसानों के लिए प्रेरणादायक है। जिला उद्यान विभाग अन्य किसानों को भी हाईटेक नर्सरी से पौधे खरीदकर खेती करने के लिए प्रोत्साहित है

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love