**केराकत, जौनपुर।** पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने मंगलवार को केराकत थाने का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाना कार्यालय के त्योहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, और जनसुनवाई रजिस्टर समेत अन्य दस्तावेजों की गहन जांच की। उन्होंने संबंधित अभिलेखों को समय पर पूरा करने और लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस शाखा, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, बैरक, भोजनालय, और आरओ वाटर की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला आरक्षी से भी बातचीत कर उनकी भूमिका और शिकायत निस्तारण प्रक्रिया की जानकारी ली।
डॉ. अजय पाल शर्मा ने थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनने और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के बाद नियमित फीडबैक लेने की प्रक्रिया पर भी जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान थाने में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई से थाना स्टाफ में सतर्कता देखी गई।