जौनपुर। थाना सिकरारा और थाना तेजी बाजार की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को घायल कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस (.315 बोर), एक खोखा (.315 बोर), और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल (HF Deluxe) बरामद की गई।
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत, प्रभारी निरीक्षक सिकरारा अमित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष तेजी बाजार विक्रम लक्ष्मण सिंह की संयुक्त पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
पुलिस सूत्रों से मिली खबर के अनुसार शुक्रवार की सुबह चेकिंग के दौरान ग्राम चांदपुर नहर पुलिया पर मुठभेड़ हुई। इस दौरान आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे सौरभ कुमार पाल पुत्र लाल बहादुर पाल (निवासी ग्राम शेख अशरफपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर) घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ में घायल आरोपी के खिलाफ सम्बद्ध धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास बताया जाता है. जिसमें जनपद ही नहीं आसपास के जनपद के आधा दर्जन से भी ज्यादा थानों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने उसके पास से एक देशी तमंचा (.315 बोर)। . एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)। Ll एक खोखा (.315 बोर)।
एक मोटरसाइकिल (HF Deluxe, बिना नंबर प्लेट)।
बरामद किया है।
*थाना सिकरारा व तेजी बाजार की संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़, गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने जानकारी दी.