जॉइन्ट मजिस्ट्रेट को 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपे ज्ञापन
जौनपुर।तहसील मछलीशहर में तहसील दिवस के दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला मंत्री सालिक राम पटेल के नेतृव में धरना दिया और प्रदर्शन किया गया। जिसमें चार सूत्री मांगों को लेकर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ व किशोर को ज्ञापन दिया गया.
जिसमे मंजू देवी पत्नी दिनेश कुमार आदिवासी ग्राम गौहानी परगना गड़वारा तहसील मछली शहर जौनपुर की ग्रामीण योजना के अंतर्गत कॉलोनी न बनने के कारण आवास का मांग किया गया
दूसरी मांग शशि देवी पत्नी स्वर्गीय राम अभिलेख मौर्य ग्राम भसोट पवारा मछली शहर का दो कमरे का आवास 8 फीट ऊंचाई तक बन गया है लेकिन हल्का लेखपाल द्वारा रोका गया है लेखपाल को हस्तक्षेप करने से मना किया जाए एवं उनका आवास बनवाया जाय की मांग किया गया
जो ज्वाइन मजिस्ट्रेट को ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया
इसकी अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद,संचालन संदीप शर्मा ने किया
इस मौके पर लालजी जिला अध्यक्ष , सुभाष पटेल कृष्ण नारायण सत्यनारायण पटेल रामनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे