Fastblitz 24

मंदिर चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद**  

 

 

 जौनपुरबरसठी थाना क्षेत्र अंतर्गत चन्द्रभानपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर से चोरी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का सामान, एक तमंचा, कारतूस और 1750 रुपये नकद बरामद हुए हैं

 

**घटना के संबंध में बताया जाता है कि गत 19 दिसंबर की रात चन्द्रभानपुर गांव के संकट मोचन मंदिर से मूर्ति पर लगे चांदी के मुकुट और मछली की चोरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बबुरीगांव मोड़ के पास खुइरी गांव में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोरों की पहचान रंजीत सरोज, तेजा बनवासी, और कुंदन बनवासी, निवासी खरगापुर, थाना बरसठी के रूप में हुई।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से छोटे-बड़े तीन मुकुट, की मछली, एक तमंचा (315 बोर), एक कारतूस, और 1750 रुपये नकद बरामद किए गए।

पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया।

प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मंदिर चोरी के इस मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी से इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

* श्री संकटमोचन मन्दिर से चोरी का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण,आरोपियों की गिरफ़्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी दी.

 

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love