Fastblitz 24

क्रिसमस और नए साल पर नहीं बजायेंगे पटाखा और डी.जे. 

 

 ध्वनि और वायु प्रदूषण से मुक्त रहने के लिए पहल

 

वाराणसी 

निवेदिता शिक्षा सदन बालिका इंटर कॉलेज, तुलसीपुर, वाराणसी में  ‘सत्या फाउण्डेशन’ द्वारा ध्वनि प्रदूषण जागरूकता कार्यक्रम के तहत क्रिसमस और नववर्ष पर पटाखे और डी.जे. के पूर्ण बहिष्कार हेतु संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री प्रणय कुमार सिंह और श्री चेतन उपाध्याय द्वारा ज्ञानवर्धक चर्चा के बाद सभी विद्यार्थियों ने शपथपूर्वक प्रतिज्ञा ली कि क्रिसमस और नए साल पर पटाखे और डी.जे. का एकदम इस्तेमाल नहीं करेंगे। और साल के किसी भी दिन, किसी भी उत्सव को मनाने के लिए डेसीबल सीमा और समय सीमा का ध्यान रखेंगे और कभी भी कोई ऐसा कार्य नहीं करेंगे, जिससे आम जनता को कष्ट होता हो। छात्राओं को साइलेंस जोन के महत्व के बारे में बताया गया कि दिन हो या रात: शिक्षण संस्थान, कोर्ट, पूजा स्थल और अस्पताल के पास हॉर्न या लाउडस्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। आवासीय इलाकों में दिन के दौरान आवाज को कम कराने और रात 10 से सुबह 6 के बीच ध्वनि को नियमानुसार, स्विच ऑफ कराने के लिए विद्यार्थियों को 112 नंबर की गुप्त शिकायत सेवा का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ घर बैठे मुकदमा दर्ज कराने के लिए, उत्तर प्रदेश पुलिस के UPCOP नामक एप के बारे में भी विस्तार से समझाया गया। 

विद्यालय की प्रधानाचार्या, श्रीमती आनंद प्रभा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि पटाखे और डीजे के पूर्ण बहिष्कार की शपथ का हर विद्यार्थी को पालन करना है और आसपास के सभी लोगों को जागरूक करना है। आगे कहा कि धार्मिक कार्यक्रम की ध्वनि, कार्यक्रम स्थल तक सीमित रखनी चाहिए और आसपास के दूसरे लोगों के कानों में जबरदस्ती ध्वनि का प्रवेश कराना बिल्कुल ही गलत बात है।कार्यक्रम में विद्यालय की सभी छात्राओं, शिक्षकों के साथ ही ‘सत्या फाउण्डेशन’ के विशाल विश्वकर्मा, निशा सिंह, प्रणय कुमार सिंह और संस्था के सचिव चेतन उपाध्याय शामि ल थे।

 

.

fastblitz24
Author: fastblitz24

Spread the love