जौनपुर पूर्वांचल स्पीच एंड हियरिंग सेंटर,नईगंज द्वारा निशुल्क कैंप लगाकर सैकड़ो मरीजों की सुनाई पड़ने की जांच किया गया जिसमें वृद्ध आश्रम और गरीब मरीज को निशुल्क कान की मशीन दिया गया जिन लोगों को सुनाई नहीं देता था मशीन लगाने के बाद जब उनको सुनाई दिया तो उनको लगा कि मैं नई दुनिया में हूं जहां उनका जोर-जोर से बोलना पड़ता था अब वह धीमी आवाज में भी सुनने लगे और जो बच्चे नहीं बोलते थे उनको स्पीच थैरेपी के द्वारा बोलने के लिए समझाया गया और उनके गार्जियन को बताया गया कि आप किस प्रकार से इस बच्चे के साथ रहे और किस प्रकार से स्पीच थैरेपी द्वारा बच्चे बोलने लगते हैं और उनको इस समाज के मुख्य धारा में लाया जा सकता है जिससे उनको बोलने की कोई परेशानी ना हो पूर्वांचल के डॉक्टर ने कहा कि जब कोई बच्चा यहां से नॉर्मल होकर जाता है बोलने लगता है और कोई मशीन के द्वारा सुनकर बोलता है और उसे जोड़-जोड़ से चिल्लाना नहीं पड़ता है तो हमको बहुत ही खुशी होती हैऔर उन्होंने कहा हमारा कर्तव्य है कि प्रत्येक वह बच्चा जो सुन व बोल नहीं पता उसको समाज के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।