**जौनपुर। सोमवार को सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग अच्छे गांव से दो वारदात की सूचना है। पाली घटना जिसमें एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना नरौली गांव की है, जहां 16 वर्षीय करीना, जो राजदेव की पुत्री थी, ने परिजनों की फटकार से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
रविवार की रात करीना कमरे में सोने के लिए गई। रात में किसी समय उसने दुपट्टे को पंखे में बांधकर फंदा बनाया और फांसी लगा ली। सुबह जब वह नहीं उठी, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से लटकते शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। करीना गुलालपुर इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी।
एक अलग घटना में मासूम झुलसने की खबर है।
इसी थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में विकांशु नाम का 3 वर्षीय बच्चा, जो मिथुन रवि का पुत्र है, खेलते-खेलते उबलते दूध में गिर गया। बच्चा 60 प्रतिशत जल चुका है और उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर है।
इन दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।