**जौनपुर:** जौनपुर के जफराबाद थाना पुलिस ने धारा 87/69 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) से संबंधित एक वांछित को गिरफ्तार किया है।
अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, सोमवार को प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव , उप निरीक्षक श्री मनोज कुमार राय और उनके सहयोगियों की टीम ने मुखबिर की सूचना पर नेवादा अंडरपास से वामिक शेख पुत्र सलाहुद्दीन, निवासी ग्राम दरबानीपुर, थाना बक्सा, जनपद जौनपुर (उम्र करीब 21 वर्ष) को आज सुबह करीब 9:30 बजे गिरफ्तार किया। जो मु0अ0सं0 123/2024 धारा 87/69 BNS थाना जफराबाद जनपद से संबंधित मामले में वांछित था।