पत्नी को मायके छोड़कर लौटा, फिर की आत्महत्या
जौनपुर।जफराबाद थाना अंतर्गत नासही मोहल्ले में बीती रात एक 35 वर्षीय युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, नासही मोहल्ले के निवासी मनोज कुमार सोनी उर्फ बबलू पुत्र स्व. ओमप्रकाश सेठ सोमवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह जब उनकी छोटी बहन पूजा उन्हें चाय देने के लिए जगाने गई तो दरवाजा अंदर से बंद था। बाहर से आवाज लगाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने अपनी माँ उषा देवी और अपने भाई दुर्गेश सेठ को इसकी सूचना दी।
जब जोर-जोर से दरवाजा पीटने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तब पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। पड़ोसियों ने आशंकावश दरवाजे को धक्का देकर खोला तो देखा कि मनोज का शव पंखे के चूल्हे से दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुँच चुकी थी।
पुलिस ने जाँच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि युवक तीन दिन पहले ही अपनी पत्नी मान्यता वर्मा को छोड़ने शाहगंज अपनी ससुराल गया था और सोमवार शाम को ही ससुराल से लौटा था। मृतक के तीन बच्चे हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि मृतक के छोटे भाई दुर्गेश से तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।