जौनपुर: सोमवार को, सुरेरी पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
जुआ खेले जाने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। सूचना के आधार पर, ग्राम कमरुद्दीनपुर के चौहान बस्ती में छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा।
पुलिस ने मौके से जुए के फड़ से 4200 रुपये और तलाशी के दौरान आरोपियों से 2650 रुपये बरामद किए। इसके अलावा, ताश के 52 पत्ते भी बरामद किए गए
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर, थाना सुरेरी, जनपद जौनपुर में मु.अ.सं. 139/24, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
**गिरफ्तार किये गए आरोपियों में नूर हसन पुत्र गुलाब मैसर, निवासी कमरुद्दीनपुर, थाना सुरेरी, पप्पू दफाली पुत्र वकील दफाली, निवासी कमरुद्दीनपुर, थाना सुरेरी, हरेन्द्र सिंह पुत्र जमादार, निवासी कमरुद्दीनपुर, थाना सुरेरी, दीपक गुप्ता पुत्र शीतला प्रसाद गुप्ता, निवासी कमरुद्दीनपुर, थाना सुरेरी, . सरवर अली पुत्र मरहूम सावर अली, निवासी खमनियां, थाना औराई, बताए जाते हैं